जीवन में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं जैसे सेहत खराब होना, अशांति, धन की कमी, कार्य में बाधाएं आना और इसके अलावा जब भी किसी घर में बेटी के विवाह में बाधा आना | जब लड़की का जन्म होता है तभी से उसके माता-पिता उसके विवाह के विषय को लेकर चिंतित होने लगते हैं | समय रहते बेटी की शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मकसद होता हैं | ऐसे में अगर बेटी सुयोग्य हो लेकिन फिर भी उसकी शादी में बांधा आ रही हो तो संभव है कि उसकी कुंडली में कोई ग्रह दोष हो | आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे इन बाधाओं को झट से दूर किया जा सकता है |
विवाह में बाधा
कुंडली में अगर बृहस्पति अच्छा न हो तो विवाह में बाधा आती है | इसलिए सबसे पहले बृहस्पति को मजबूत करें | बृहस्पति को अनुकूल करने के लिए केले का दान करें, सर्वोत्तम होगा | अगर बृहस्पति के कारण विवाह ही न हो पा रहा हो तो विद्या का दान करें | अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो रहा हो वह अपने नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर रोजाना स्नान करें | इस उपाय से विवाह के योग बनने लगेंगे |
विवाह नहीं होने पर तीन गुरुवार तक लगातार शाम को पांच तरह की मीठे व्यंजन, हरी इलायची की जोड़ी के साथ केले के पेड़ को जल चढ़ाना चाहिए और शुद्ध घी का दीया भी जलाना चाहिए | इसे जल्दी शादी के योग बन जाते है | इसके साथ ही लड़की की शादी में देरी होने पर लड़की को गुरुवार के दिन केले के वृक्ष का पूजन करना चाहिए और इस दिन केले नहीं खाने चाहिए | शादी के मार्ग प्रशस्त हो जाते है |
मनोकामना पूर्ति के लिए
हल्दी की 7 साबुत गाठें, 7 गुड़ की डली, एक रूपए का सिक्का लें | इन तीनों चीजों को गुरुवार को पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक आएं | जब आप इसे फेंक रहे हों, तब अपनी उस इच्छा को बोलें जिसकी पूर्ति नहीं हो पा रही या बाधा आ रही हो | ऐसा करने से बिना किसी बाधा के आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी |
जरुरी कार्य से जाते समय करे यह उपाय
घर के किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में 4 कदम जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, ऐसा करने से आपका कार्य जरूर बनेगा |
घर में सुख-शांति हेतु कुछ आसान से उपाय
परिवार में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं तो प्रतिदिन प्रथम रोटी के चार बराबर भाग करें और इन चारों भागों को एक-एक कर क्रमश: गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौए को और चौथा चौराहे पर रख दें | ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी और समृद्धि आएगी |